जानिए...कैसे एक सोशल मीडिया पोस्ट पड़ गई भारी 

कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर जारी है हंसी-मजाक व आपत्तिजनक पोस्ट, लगातार प्रशासन कर रहा है जागरूक 



उज्जैन. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर और उज्जैन संभाग में देखने को मिल रहा है। उज्जैन प्रशासन ने नए प्रकरण पर लगाम लगा  रखी है, लेकिन इस विषम परिस्थितियों में भी लोग हंसी-मजाक से नही चूक रहे है और भ्रामक जानकारी का (social media) प्रसार कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन लगातार ऐसी गतिविधियों को बंद करने के निर्देश दे रहा है, लेकिन लोग  नहीं मान रहे है। ऐसा ही एक मजाक उज्जैन के व्यक्ति को सोमवार को भारी पड़ गया। जब पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। 


कफ्र्यू में पुलिस के हौंसले बुलंद...घर पर ही कर गए हत्या
महाकाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोबाइल नंबर से लोगों को भ्रामक व आपत्तिजकर पोस्ट की गई। इससे समाज में दहशत फैलने का भय था। पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर के खिलाफ  धारा 188 व 290 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 



आसान नहीं प्रकरण से निपटना 
वर्तमान में लोगों के हौंसले काफी बुलंद है। वह कानून और धाराओं को कुछ नहीं समझते है, लेकिन मामूली हंसी-मजाक में जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है। वह आसान नहीं है। विधि विशेषज्ञ के अनुसार अगर धारा 290 में आरोप सिद्ध होता है। तो जुर्माना के प्रावधान है। वहीं 188 में जेल तक हो सकती है। 



हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan